
फतेहपुर : राजकीय महिला चिकित्सालय में 15 एन०एम० ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने के कार्य का शिलान्यास प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री,आबकारी, मद्य निषेध विभाग उ0प्र0 शासन रामनरेश अग्निहोत्री के कर कमलों व गरिमामयी उपस्थिति सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विधायक सदर श्री विक्रम सिंह,विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, भाजपा जनपद प्रभारी प्रकाश शर्मा,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गोपाल माहेश्वरी,सीएमएस महिला डॉ0 रेखा रानी हुआ । उन्होंने जिला चिकित्सालय के रक्त कोष कक्ष को देखा और भाजपा जिला प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया ।
इसके उपरांत विकास भवन सभागार में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओ के साथ प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि कोविड-19 की गति भयावक रही जिससे कोरोना का ग्राफ काफी बढ़ा था यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि आने वाले समय मे इसका ग्राफ काफी बढ़ेगा । परन्तु जुझारू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े सरलता के साथ हैण्डिल किया है । जिसकी डब्लू0एच0ओ0 ने भूरी-भूरी प्रसंशा की है ।
डब्लू0एच0ओ0 ने कहा कि उत्तर प्रदेश मॉडल के रूप में अन्य प्रदेश को भी लागू करना चाहिए । 23 करोड़ से अधिक आबादी वाला उत्तर प्रदेश इतने बड़े प्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करना आसान नही था । परंतु हमारी सरकार प्रदेश के अधिकारियों के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण किया है और तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए तैयारी कर ली है । आज पूरे प्रदेश में लगभग 3000 कोरोना के मरीज है परंतु आज जनपद फतेहपुर में कुल 03 पॉजिटिव केस है ।
महामारी को परिश्रम से नियंत्रण करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र है ।
उन्होंने कहा कि सरकारी कोविड-19 चिकित्सालय 04 है ।जिसमे एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थरियांव हसवा,एल-2 इलाहाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस खागा,एल-2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी,डी0एच0-1 जिला पुरूष चिकित्सालय एवं प्राइवेट चिकित्सालय की संख्या-4 है । जिसमे बी0वाई0एस0 चैरिटेबल हॉस्पिटल, ब्राडवेल क्रिस्चियन हॉस्पिटल, श्री रामसनेही मेमोरियल हॉस्पिटल एवं श्याम नर्सिंग होम है ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि जनपद में कुल 325 बेड ऑक्सीजन युक्त उपलब्ध है जिला अस्पताल में 40 बेड तथा 04 समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में थरियांव,बिन्दकी, खागा एवं जहानाबाद में 10-10 बेड के पीकू (PICU) की व्यवस्था की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि कुल 959 निगरानी समितिया है जिसमे शहर 125 एवं 834 ग्रामीण में बनायी गयी है । जो क्रियाशील है कुल आर0आर0टी0 की संख्या 92 है तथा ऑक्सीजन प्लांट की संख्या- 6 है । ऊषा एंड कंपनी एन्ड सर्जिकल जीआईसी स्कूल के सामने इमामगंज फतेहपुर एवं मुरारी एअर प्रोडक्ट 10/21 यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया मलवां फतेहपुर से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराये जा रहे है । निगरानी समितियों के साथ बैठक करके क्रियाशील किया गया है कि द्वारा 25 हजार लोगों को चिन्हित करके दवाओं की किट दी जा रही है । वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में है ।
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक के लोगो को प्रथम डोज़ 112389 एवं द्वितीय डोज 24768 लोगो को आच्छादित किया गया है ।
कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कॉन्ट्रोल कमांड सेन्टर को देखा जिसमे 42 कर्मियों के द्वारा पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ लोगो की काल आने पर उसका निस्तारण किया जाए और लोगो की जान बचाए ।
विकास खंड भिटौरा के कम्पोजिट विद्यालय तालिबपुर के प्रांगण में ग्राम निगरानी समिति के साथ चौपाल लगाई । जिसमे पाया गया कि ग्राम पंचायत की आबादी 1355 है और कोविड-19 के 03 पॉजिटिव केस पाए गए है । जिनको निगरानी समिति द्वारा लगातार दवा वितरण एवं निगरानी की जा रही है ।
मंत्री जी ने कहा कि कोरोना महामारी से देश एवं प्रदेश जूझ रहा है किंतु देश के प्रधानमंत्री जी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी भरसक प्रयास कर रहे है कि बीमारी पर काबू पाया जाय । कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्रामो में निगरानी समितिया बनाई गई है । जिसका अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं सदस्य सचिव,आशा, आंगनबाड़ी, एएनम, सफाईकर्मी, ग्राम चौकीदार है ।
उन्होंने निगरानी समिति से कहा कि जो आपको जिम्मेदारी सौंपी गई है का सही से निर्वहन करे और सचिव को निर्देश दिए कि समिति की बैठक करे और रिपोर्ट समय से भेजवाये । उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज को लगवाए और ग्रामवासियों से बताए कि वैक्सीन लगवाने से घबड़ाये नही यह पूर्णतय सुरक्षित है यह वैक्सीन निःशुल्क है । गरीबो को सरकार मुफ्त राशन दे रही है ।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।