
बिंदकी/फतेहपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर में 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को आयोजित होने वाली इंटरव्यू में विभिन्न कंपनियों द्वारा आईटीआई,डिप्लोमा,हाईस्कूल,इंटर और ग्रेजुएट के छात्र/छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा ।
राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर में पूल केंपस ड्राइव हेतु विभिन्न कंपनियों द्वारा 27 मार्च 2023 को हाई स्कूल (उत्तीर्ण), इंटर (उत्तीर्ण),आईटीआई (उत्तीर्ण और अंतिम वर्ष) डिप्लोमा (mechenical,elecrtrical,paint technology) पास आउट और अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं का इंटरव्यू आयोजन किया गया है । जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज में अपनी सीबी या बायोडाटा लेकर आए और इंटरव्यू में सम्मिलित हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार प्राप्त करें ।
विभिन्न कंपनियां जैसे मदर्सन आटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ,यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब इत्यादि ।
यह जानकारी प्रधानाचार्य ध्रुवनारायण ,रविंद्र प्रसाद) ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर लेक्चरर पेंट टेक्नोलॉजी कार्यवाहक विभागाध्यक्ष ने बताया ।