
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती जनपद/विधानसभावार विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विकास पर आधारित पोस्टर का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक भवन लखनऊ से विमोचन किया ।
इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रभारी मंत्री, सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायकगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,जनपद स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया ।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रभारी मंत्री फतेहपुर/कैबिनेट मंत्री,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम,उद्यम,खादी ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 सरकार, श्री राकेश सचान,सांसद/राज्यमंत्री,उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति एवं विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल द्वारा विकास पुस्तिका एवं पोस्टर का विमोचन किया गया ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सुशासन विकास और रोजगार,डबल इंजन की सरकार,सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास, सबके प्रयास से देश-प्रदेश-जनपद के चौमुखी विकास किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार,श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है । हमारा प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट_2023 में जो उद्यमियों द्वार एम0यू0 साइन किये गए । जिसमे प्रदेश सरकार छः माह के अन्दर रु0 06 लाख करोड़ के निवेश का उद्यम व जनपद में रु0 776 करोड़ के 32 उद्यमियों के उद्यम को जमीन में उतारने के लिए प्रदेश स्तर पर नोडल व जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जा चुका है । जिससे कि निवेशको को उद्यम लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी । MSME के उद्योग बढ़ेंगे तभी जनपद के बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा । इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है ।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने प्रिन्ट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता कर जनपद में एक वर्ष में हुए विकास की विस्तृत जानकारी दी और उनके प्रश्नों का उत्तर बड़े सहज भाव से दिया ।
उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती जनपद/विधानसभावार विकास पुस्तिका का विमोचन मा0 प्रभारी मंत्री एवं मा0जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। @ChiefSecyUP @myogiadityanath pic.twitter.com/Eqf5pTB2Rh
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) March 25, 2023
मा० मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष एवं योगी सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहपुर में मा० मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सम्बोधन को सुना तथा जनप्रतिनिधि जनों के साथ विधानसभावार विकास… pic.twitter.com/lOKmnQcatF
— राकेश सचान (@RakeshSachan_) March 25, 2023
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी के प्रखर नेतृत्व में जनकल्याणक़ारी उपलब्धियों से परिपूर्ण द्वितीय कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर फ़तेहपुर की सभी विधानसभाओं में हुए विकास कार्यों के विवरण संबंधित पुस्तिका का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/QBr0112nXd
— Sadhvi Niranjan Jyoti (मोदी का परिवार) (@SadhviNiranjan) March 25, 2023