
फतेहपुर । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,(पंचायत एवं नगरीय निकाय) फतेहपुर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन_2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर मुख्य सचिव,उ0प्र0 शासन के पत्र सं0 547/33-3-2023 दिनांक 23 मार्च 2023 पंचायती राज अनुभाग-3 के क्रम में विभिन्न प्रकार से लगे कार्मिकों को मानदेय दिये जाने हेतु राज्यपाल के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है ।
अतः उक्त त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि कृपया अपनी बैंक पासबुक की स्पष्ट फोटोकॉपी,आई०एफ०एस०सी० कोड/बैंक शाखा नाम सहित जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय फतेहपुर में दिनांक 28.03.2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे सम्बन्धित का मानेदय उनके खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से हस्तान्तरित किया जा सके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि उक्त कार्मिक यह भी सुनिश्चित करेगें कि अपना पदनाम भी अंकित करेंगे कि किस कार्य के सम्पादन हेतु आपकी ड्यूटी लगायी है ।