
फतेहपुर । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर ने बताया कि प्रदेश में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर -1962 के माध्यम से पशुपालको के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई०एस०वी०एच०डी० योजनान्तर्गत मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट (एम०वी०यू) कार्यक्रम का शुभारम्भ/फ्लैग आफ कल 26 मार्च 2023 को वर्तमान सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रातः 10.00 बजे,5- कालीदास मार्ग पर किया जायेगा ।
उक्त के क्रम में जनपद में उपलब्ध मोबाइल वेटेरिनरी वाहनों का शुभारम्भ/फ्लैग आफ कल 26 मार्च 2023 को प्रातः 10.00 बजे,कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड से जिलाधिकारी महोदया की उपस्थिति में मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा ।