
फतेहपुर । जी- 20 से संबंधित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित ‘यूथ 20 समिट’ का आयोजन देश में हो रहा है । लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में फतेहपुर ने भी सहभागिता की ।
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग द्वारा वाई 20 समिट’ का आयोजन लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा अटल बिहारी बाजपेयी साइन्टिफिक कन्वेन्शन सेन्टर में किया गया । प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता,अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत कुमार सहगल कर रहे थे ।
वाई- 20 समिट में फतेहपुर जिले के नारी वर्ग का प्रतिनिधित्व ‘द स्माल वारियर्स कि किण्डरगार्टेन’ की संस्थापक स्वर्णिमा सिंह गौतम तथा पुरुष वर्ग का प्रतिनिधित्व साहित्यकार गौरव सिंह अबोध के द्वारा किया गया ।
द्वि- दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जी- 20 के सदस्य देशों से आये हुए अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे । जिन्होंने गौरव एवं स्वर्णिमा से विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मुद्दों पर गम्भीर परिचर्चा की । यूथ-20 कंसल्टेशन कार्यक्रम बेहद प्रभावी एवं सफल रहा । सभी युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन के साथ-साथ सीखने का भी अवसर प्राप्त हुआ ।
नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता से संपन्न जी-20 समिट द्वारा युवाओं को उत्साहित,विकसित एवं चिन्तनशील बनाया जा रहा है । जो भारतवर्ष के लिये बेहद कल्याणकारी कदम है । अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मध्य होना मेरे लिये गौरवपूर्ण रहा ।