
फतेहपुर । थाना खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर माफिया अपराधी अतीक अहमद का करीबी ₹25000 का इनामिया अपराधी हिस्ट्रीशीटर जर्रार अहमद घायल हो गया । उसके कब्जे से एक एनपी बोर राइफल, दो खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं । पुलिस की आज सुबह उससे मुठभेड़ हुई ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ₹25000 का इनामिया अभियुक्त शातिर माफिया अपराधी अतीक अहमद का करीबी मो0 जर्रार हिस्ट्रीशीटर उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र स्व0 अतहर हिस्ट्रीशीटर था जो कि कुल्ली गांव के जंगल मे काले बाबा की मजार के आस पास एकांत स्थान पर रह रहा था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा जब सर्च ऑपेरशन चलाया गया ।
आज रविवार सुबह 4:45 बजे काले बाबा की मजार के पास अभियुक्त मुहम्मद जर्रार द्वारा पुलिस बल फायर करना शुरू कर दिया गया थाना खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त जर्रार अहमद को दाहिने पैर में गोली लगी है । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । अभियुक्त जर्रार अहमद पर लगभग जनपद में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं ।
कुछ दिन पूर्व इसका भाई अहमद जो कि ₹25000 इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था । जिसके कब्जे से भी 01 एनपी0 बोर राइफल,38 बोर रिवॉल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था । इन शातिर अपराधियों द्वारा तालाबी न0 कि जमीन पर करोड़ों रुपये की कीमत का पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जमींदोज किया गया था ।
जर्रार अहमद का आपराधिक इतिहास है जिसमें सात मुकदमे गंभीर किस्म के है । जिसमें धारा- 379/411 व धारा-395 /398/354 भादवि0 व 3(1)10,11,13 व 3 (2) 5, धारा 147/148/149/302 धारा-420/467/468/470/ 471भादवि व धारा-7/25 ए/25/27/37 शस्त्र अधिनियम
व धारा- 307/504/506 भादवि0 25/27/30 शस्त्र अधिनियम थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर में व धारा-120 बी,377,406,507,498 भादवि0 व 3/4 डीपी0 एक्ट, धारा-174ए जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज है ।
#Spfhr के निर्देशन में थाना खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर माफिया अपराधी अतीक अहमद का करीबी ₹25000 का इनामिया अपराधी H.S जर्रार अहमद घायल, कब्जे से 01 अदद एनपी0 बोर राइफल, 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस बरामद।#UPPolice #UPCM pic.twitter.com/2WIC4serFN
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) March 26, 2023