
कानपुर । महाराजपुर क्षेत्र के रहनस गांव निवासी श्रीपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 18 वर्षीय बेटी परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गई ।
परिजनों ने किशोरी को हर संभव जगह,रिश्तेदारियों,परिचितों के यहां पर तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला । थक हारकर उन्होंने महाराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तत्काल पुलिस की टीम का गठन कर उसकी बरामदगी में जुट गई । गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से गुमशुदा हुई किशोरी तक पहुंच गई और महज चौबीस घंटों के अंदर उसे ढूंढ निकाला ।
महाराजपुर पुलिस ने किशोरी को सकुशल परिजनों को सौंपा तो उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी । सुंहैला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शशि पुत्री श्रीपाल (18) निवासी रहनस सोमवार की शाम परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके बाद नाराज होकर किशोरी घर से निकल गई ।
मंगलवार की सुबह किशोरी को सकुशल बरामद कर परिवार वालों को सुपुर्द किया ।