
फतेहपुर । अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों सदर,खागा,बिन्दकी में बीतेदिन ग्रामो में राजस्व टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत ग्राम सभा की भूमि का अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया तथा ग्राम में अन्य भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किया गया ।
तहसील सदर के चक रेहरा में नाली 63/0.0200 हे0, चकमार्ग-64/0.0280 हे0,वाहिदपुर में मुख्यमार्ग-115/0. 2390 हे0,चकशाह जाहिद में चकमार्ग-130/0.0240 हे0 ।
तहसील खागा के शिवपुरी में चकमार्ग-1331/0.0600 हे0, चक कटोघन में सरकारी समरसेबुल-218/0.2190 हे0, कटोघन में पानी की टंकी-682/0.2430 हे0,चक मुबारक पुर गौती में चकमार्ग-60 (ख)/0.0280 हे0,36(ख)/0. 0080 हे0,तालाब-9/0.2140 हे0,भैरमपुर में तालाब-277 /0.1780 हे0,नाली-288/0.0830 हे0,हिसामुद्दीनपुर में चकरोड-16/0.0230 हे0,19/0.0380 हे0,3/0.0170 हे0,शाहपीरपुर में चकमार्ग-215/0.0455 हे0,नाली-222/ 0.2435 हे0,नागदिलपुर में कब्रिस्तान-3/0.0810,सोनेमऊ में अम्बेडकर पार्क-383/0.2020 हे0, तालाब-393/0.24 30, गनही में तालाब-358/0.1380 हे0,चकमार्ग-383/ 0.0200 हे0,सुदेशरा में तालाब-11/0.2230 हे0,खलिहान -235/0.1260 हे0 ।
तहसील बिन्दकी के रामपुर में चकमार्ग-326/0.0750 हे0, नाली-322/0.0240 हे0,अकबराबाद में चकमार्ग-157/0. 0570 हे0,261/0.0160 हे0, सरांय बदले में रास्ता-10/ 0.2420 हे0,सौंरा में बंजर-76 (ख) / 0.1290 हे0, खलिहान-631/0.1620 हे0,सिकन्दरपुर में नाली-331/0. 0110 हे0,रास्ता-337/0.0570 हे0,नोनारा में चकमार्ग- 298/0.1270 हे0,582/0.0320 हे0,नन्दौली में चकमार्ग -77/0.0670 हे0,रास्ता-181/0.6230 हे0,खुरमाबाद में नाली-35/0.0090 हे0 ।
इस प्रकार कुल-22 ग्रामो में भूमि अतिक्रमण हटवाते हुए कुल चकमार्ग- 17 / 0.8115 हे०. नाली 06/0.3905 हे0, सरकारी समरसेबुल की भूमि-01 / 0.2190 हे०,तालाब- 05/0.9960 हे० रास्ता- 03/0.9220 हे0 बंजर – 01/ 0.1290 हे0,खलिहान -01/01620 हे0,कब्रिस्तान -01/ 0.3265 हे0,अम्बेडकर पार्क-01/0.2020 हे0,पानी की टंकी -01/0.2430 हे0 व मुख्यमार्ग-01/0.2390 हे0 से अवैध अतिक्रमण हटवा कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया ।