
फतेहपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति ने जनपद फतेहपुर के जिला निर्वाचन कार्यालय में बने वेयर हाउस का निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने सक्षम वेयर हाउस का सील खोलवाकर हाल-1,हाल-2 वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट तथा वी०वी०पैट की स्थिति को देखा और सम्बन्धितों से मशीनों के बारे जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर श्री अवधेश कुमार निगम,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।