
बिन्दकी/फतेहपुर । आज जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी कस्बा के कुँवरपुर रोड में स्थित माँ शारदा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अंकपत्र एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
जहाँ छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया । जिसमें कक्षा 11th की छात्रा आरुषि को प्रथम 84℅ ,अंशिका को द्वितीय 81.22% और छात्र कृष्णा 80.8℅ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
वही कक्षा 9th की छात्र अभिनव मिश्रा को प्रथम 78.22℅, अनुराग भारती को द्वितीय 74.50% और शिवम यादव को 70.77℅ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कक्षा 11 में छात्रा तो 9 में छात्र रहे अव्वल । वही स्कूल टॉप कक्षा 3 का छात्र रिशु राज ने 95℅ अंक लाकर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
कक्षा पीजी से लेकर कक्षा आठ के भी अंक पत्र छात्र छात्राओं को मिले ।
मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में विद्यालय प्रांगण में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने मेधावियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया । इस दौरान पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता जो छात्र अनुशासन में रहकर नियमित लगन और परिश्रम के साथ पाठ्य विषयों की तैयारी करते हैं । उन्हें सफलता जरूर मिलती है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है । अंजू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही परिश्रम से पठन-पाठन करने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी ।
विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता अग्निहोत्री,प्रबंधक श्रवण गुप्ता,अध्यक्षा मोना गुप्ता, प्रबन्धक पर्यवेक्षक श्रीकांत चौरसिया,वरिष्ठ अंग्रेजी प्रवक्ता तुषार शर्मा,भौतिक विज्ञान प्रवक्ता शशिकांत शर्मा के अलावा अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व अभिवावक गण उपस्थित रहे ।