
लखनऊ । गोमती नगर विस्तार सेक्टर -7 स्थित पार्थ आधांत में यहां के निवासियों के व्दारा मातारानी का विशाल जागरण कर प्रसाद वितरण किया गया । आयोजकों व्दारा मां का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था । विवेक पांडेय व उनकी टीम के व्दारा मातारानी के भजनों के गीत गाये गये । इन गीतों के साथ बच्चे व बुर्जुग व महिलाओं ने भजनों पर डांस किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दया शंकर सिंह परिवहन मंत्री उ०प्र० सरकार ने मातारानी की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए आप लोग किसी भी समस्या को लेकर हर समय मिल सकते है हम आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे ।
इस अवसर पर शिव शंकर वर्मा,अनिल त्रिपाठी,गिरीश कुमार खरे,राजेश कुमार श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,श्रीमती रंजना सिह,श्रीमती शोभा सिंह,पंकज त्रिपाठी,विकास चन्द्र अग्रवाल, कमलेश राठौर,डॉ० अशोक श्रीवास्तव,डॉ० योगेन्द्र व्दिवेदी, सरिता त्रिपाठी,सुति त्रिपाठी,अरूण राय,संन्दीप राय,कृष्णदेव शर्मा,हरी राम लाल श्रीवास्तव,एस आर अग्रवाल,हरी शंकर चौधरी कमलेश सिंह,सुमन कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।