
बकेवर/फतेहपुर । प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आज से प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं और इसी क्रम में आज जिन बच्चों ने नव प्रवेश लिया उनका भव्य स्वागत किया गया । सर्वप्रथम उनका रोली टीके से स्वागत किया गया । प्रवेश लिये बच्चों ने सरस्वती माता की आराधना की ।
उन्हें चॉकलेट भी दी गयी । फर्स्ट डे इन द स्कूल का ताज बच्चों को बहुत भाया । विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने अपने साथ आए नए बच्चों के स्वागत के लिए सभी कक्षा कक्षों को सजाया । सभी नव प्रवेशी बच्चों ने स्कूल के प्रथम दिन के उपलक्ष्य में बनाए गए सेल्फी फ्रेम का प्रयोग किया ।
प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बताया पिछले सत्र में कुल 104 बच्चों का नामांकन था । जिसमें से कक्षा 5 के 22 बच्चे उत्तीर्ण हो चुके हैं । आज कुल नामांकन 7 रहा जिसमें से कक्षा एक में पांच कक्षा दो में 1 व कक्षा तीन में एक बच्चे का नव नामांकन हुआ ।
उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ की यह कोशिश रहती है कि बच्चा विद्यालय में आकर डरे नहीं बल्कि उसको अपना घर समझे । इसीलिए वह खेल खेल में शिक्षा देने पर विश्वास करती हैं । साथ ही बच्चों को आनंददायक माहौल प्रदान करती हैं । ताकि बच्चे पढ़ाई व शिक्षकों के साथ सहज हो सके । सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तकें भी विद्यालय को प्रदान कर दी गई हैं । जिन्हें आज बच्चों को दिया गया । बच्चे किताबें पाकर बहुत ही खुश दिखे ।