
कानपुर । सरसौल विकास खण्ड के डोमनपुर गांव में गंगा नदी में हो रहे मिट्टी के कटाव को कम करने के लिए गंगा टास्क फोर्स ने स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम पंचायत डोमनपुर के मजरा दिबियापुर के स्कूली बच्चों के साथ पवित्र गंगा नदी के तट पर खसखस (वेटीवर) का पौधारोपण किया तथा ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच मिट्टी के कटाव पर जागरूकता अभियान चलाया गया । गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि वेटिवर एक अल्पज्ञात उष्णकटिबंधीय घास है । आर्द्र और अर्ध-शुष्क दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कटाव को नियंत्रित करने का एक व्यावहारिक और सस्ता तरीका प्रदान करता है । गहरी जड़ें वाली प्रजातियों के हेजेज तलछट को पकड़ते और रोकते हैं । जबकि कठोर पर्णसमूह एक फिल्टर के रूप में कार्य करता है जो अपवाह को धीमा करता है और साइट पर नमी रखता है । वही वैटिवर से निर्मित होने वाले आवश्यक तेल और अन्य फायदों को भी बताया गया ।
दवा, सौंदर्य प्रसाधन, प्रसाधन, इत्र, साबुन, के लिए और अरोमाथेरेपी में आवश्यक तेलों के लिए वेटिवर का उपयोग किया जाता है ।
गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा ने लोगों को इस आयोजन के महत्व के बारे में जानकारी दी और लोगों से कचरा,पूजा सामग्री नदी में न फेंकने का भी आग्रह किया ।
वही नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर से उपस्थित राम शंकर तिवारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों तथा स्कूल के बच्चों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए आग्रह किया गया तथा सभी से अपील कि आप सब लोग गंगा स्वच्छता में अपनी जन भागीदारी निभाये तथा गंगा गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए लगाई गई वैटिवर घास की देख रेख करे जिससे हो रही कटान को रोकने में अपनी भूमिका का निर्बहन करे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सिंह ने उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने शपथ भी ली कि वे गंगा नदी को प्रदूषित नहीं करेंगे और मां गंगा की सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएंगे । गंगा माता की जय और भारत माता की जय घोष के बाद जन जागरूकता अभियान समाप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश निषाद,प्रधान पति रणविजय सिंह,सिकटिया चौकी इंचार्ज अमित शर्मा,लव कुश आर्य आशुतोष तिवारी व दिबियापुर विद्यालय का समस्त स्टॉप और गंगा टास्क फोर्स के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे ।