
– गौरवमई इतिहास के बावजूद पिछड़ गया समाज ।
फतेहपुर । शृंगवेरपुर महाराजा निषादराज गुह्य ने भगवान श्री राम के वनगमन के समय मित्रता की अद्धभुत मिशाल प्रस्तुत किया था । इसका बखान रामायण सहित अन्य ग्रंथों में भी मिलता है । गौरवमयी इतिहास होने के बावजूद निषाद समाज पिछड़ गया । जिसे जागरूक व शिक्षित होने की जरूरत है ।उक्त बाते बुद्धवार को मलवा विकास खंड के बोधिखेड़ा (भाऊपुर) में गुहराज निषादराज की जयंती मे कहा गया ।निषाद राज की जयँती धूमधाम के साथ मनाई गई । जिसमें निषाद समुदाय के लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ा कर के उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।भजन गायको ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक पूर्व प्रधान भाऊपुर मनीराम
निषाद ने किया ।
बसपा नेता राम नारायण निषाद,एडवोकेट विजयपाल निषाद (प्रधान मदोकीपुर),रामबाबू निषाद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललौली), आलोक गौड़ (प्रवक्ता युवा विकास समिति), एडवोकेट सूर्यबली निषाद,सुरेश निषाद(प्रधान लहगी),श्री राम निषाद (प्रधान करनपुर), रामदास निषाद (प्रधान अभयपुर), सुशील निषाद,सुनील निषाद रहे ।