
बिन्दकी-फतेहपुर : जनपद फतेहपुर के कस्बा बिन्दकी तहसील में आज कम्युनिटी किचन का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी ने किया ।
जिस तरह लॉक डाउन के दौरान लोगो को भर पेट खाना उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ नजर आ रहा है । स्थानीय प्रशासन द्वारा तहसील परिसर में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई ।
जहां उपजिलाधिकारी ने खुद गरीब, मजलूम, बे सहारा, यतीम बच्चों, विधवा औरतों, विकलांगों आदि लोगों को खाना परोस कर दिया मानवता का संदेश ।
कई ऐसे अधिकारी आये भी और हुए भी । जो अपनी शान के आगे किसी को कुछ समझते ही नहीं लेकिन ऐसा उपजिलाधिकारी बिन्दकी तहसील में पहली बार देखा गया । जो अपने पद को दरकिनार करते हुए बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा भाव में खुद को समर्पित करते हुए पेट भरने का काम किया तो वहीं इस नेक काम में भला तहसीलदार बिन्दकी चन्द्रशेखर यादव कहाँ चूकने वाले उन्होंने भी उपजिलाधिकारी बिन्दकी का इस नेक काम में हाथ बटाते नजर आए तो वहीं नायब तहसीलदार बिन्दकी सिद्धान्त कुमार किसी को पूड़ी तो किसी को सब्जी देते हुए दिखाई पड़े ।
उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा न सोये । इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है ।
इस कम्युनिटी किचन का आज से शुभारम्भ हो गया जो अब प्रतिदिन लॉकडाउन लगे रहने तक चलता रहेगा । जिसमें जो भी जरूरतमंद लोग हैं वो कम्युनिटी किचन में आकर खाना खा सकते हैं । इससे पहले लंच पैकेट की प्रक्रिया लागू थी । लेकिन मेरे हिसाब से उस लंच पैकेट से लोगों का पेट शायद नहीं भर पा रहा था ।
इसलिए मेरे द्वारा यहाँ पर बैठकर खाना खाने की स्थायी व्यवस्था कर दी गयी है ताकि हर जरूरतमंद लोग आराम से बैठकर पेट भर खाना खा सकें ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव,नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल भान सिंह के अलावा आदि कई लोग उपस्थित रहे ।