
फतेहपुर : फतेहपुर जनपद में मोरम खनन माफिया बिल्कुल बेखौफ हैं । जिन पर लंबे अरसे से प्रशासनिक अफसर भी नकेल नहीं डाल सके । अरे पिछले दिन वायरल हुई एक खनन वीडियो के बाद भी प्रशासनिक अमला हरकत में ना आया और ना ही इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त किया ।
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि कई पोकलेन मशीनें धाता थाना क्षेत्र कि सलीम पूर्व मोरम खदान की जलधारा के अंदर अवैध खनन कर रही हैं ।
पोकलैंड मशीनों द्वारा जलधारा के अंदर मौरंग खनन से एनजीटी नियमों का पूरी तरह से खुला खुला उल्लंघन है ।
जैसा कि मालूम हो कि ऐसे ही जलधारा बांधने के एक मामले में अढावल खदान के 11 मुकदमे एनजीटी कोर्ट में चल रहे हैं । वायरल वीडियो में एक उप धारा को भी रोक कर उसमें रास्ता बनाया गया है । वीडियो वायरल होने के बाद के खनन माफिया के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं ।
लोगों का कहना है कि तहसील स्तरीय अधिकारियों का पूरा संरक्षण है और इन्हीं के माध्यम से सेटिंग की जाती है । यही वजह है कि प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन की ओर आंखें बंद रखते हैं ।
इसी तरह जिला प्रशासन ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए सीसी कैमरे व धर्म कांटे लगवाए थे । वह भी वर्तमान में मात्र शोपीस बने हुए हैं ।
अब सवाल यह उठता है कि वायरल वीडियो के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर कार्यवाही करने से क्यों कतराते हैं ।
कहीं ऐसा तो नहीं है कि इसमें सत्ता धारियों का खेल चल रहा हो ।