
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने विकास खंड तेलियानी के ग्राम आदमपुर घाट, ढोढ़ीयाही व कोराई का निरीक्षण किया । उन्होंने आदमपुर घाट का निरीक्षण किया जहाँ साफ सफाई ठीक पायी गयी ।
उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय में ग्राम निगरानी समिति से वैक्सीनेशन,साफ सफाई,लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों की जानकारी ली । समिति द्वारा बताया गया कि ग्राम में 38 लक्षणयुक्त व्यक्ति है जिनको दवा किट वितरित की गई है सभी स्वस्थ्य है ।
उन्होंने लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रवासियों को चिन्हित करते हुए रजिस्टर में पूरा ब्यौरा अंकित करे और रजिस्टर को साथ मे रखे तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कहा कि निर्धारित प्रारूप पर सभी सूचनाएं भरी जाए ।
उन्होंने सेक्रेटरी को कुल छः रजिस्टर बनाने को कहा जिसमे- निगरानी समिति रजिस्टर, प्रवासी रजिस्टर, लक्षणयुक्त व्यक्तियों का रजिस्टर, टेस्टिंग आरटीपीसीआर, एंटीजन रजिस्टर,कोविड-19 पॉजिटिव रजिस्टर एवं वैक्सीनेशन रजिस्टर है ।
जिलाधिकारी ने ग्राम ढोढ़ीयाही का पैदल भ्रमण कर ग्राम निगरानी समिति से कहा कि लोगो को दवाई की किट दी गयी है । उनसे निरंतर संवाद बनाये रखे कि दवा खा रहे है या नही और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहे ।
ग्राम में साफ सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम की साफ सफाई करायी जाए और ग्राम उक्त छः रजिस्टर बनाने को कहा ।
एमओवाईसी द्वारा बताया गया कि कुछ लोग वैक्सीनेशन नही करा रहे है ।
मौके पर उपस्थित गांव के रामखेलावन से जिलाधिकारी ने बात की और टीका लगने के फायदे के बारे में समझाया । जिस पर रामखेलावन ने टीका लगवाने और दूसरों को भी लगवाने को कहा । ग्राम में 15 लक्षणयुक्त व्यक्ति है ,185 लोगो ने वैक्सीनेशन करा लिया है । जिलाधिकारी ने समिति से कहा को जिन लोगो को प्रथम डोज लग चुकी है उनको द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया जाय ।
वही ग्राम कोराई में अभियान चलाकर गाँव की साफ सफाई कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए ।
उन्होंने ग्राम निगरानी समिति को और सक्रिय करने के निर्देश संबंधित को दिए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आई0ए0एस0/खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी निधि बंसल, तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तेलियानी, सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित उपस्थित रहे ।