
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में चिन्हांकित कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज की समीक्षा की गयी ।
उन्होंने नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, राजस्व, पुलिस, आरपीएफ, बाल विकास, पंचायती राज का अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई सूची में अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों को कोविड-19 की द्वितीय वैक्सीन की डोज की सूची पूर्ण विवरण सहित cdofat@nic.in पर एक्सेल सीट बनाकर आज ही भेजे । उन्होंने डॉ0 सुरेश को निर्देश दिए कि 29 मई 2021 को पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की दो टीम भेजे ताकि कैम्प के माध्यम से अवशेष कर्मचारियों को द्वितीय डोज लग सके ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के कर्मचारियों की दूसरी डोज बांकी है । सूची के अनुसार दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य,अपर पुलिस अधीक्षक,ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत,जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।