
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा की वरिष्ठ सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने आज देवमई विकासखंड के गांव दुबेपुर व कस्बा बकेवर सहित कई गांवो में सैनिटाइजर, मास्क व बिस्कुट का वितरण किया ।
इसके साथ ही उन्होंने गांव में जाकर गांव को सैनिटाइज भी कराया और स्वयं भी दवा का छिड़काव करती रहीं । इसी दौरान सपा नेत्री लें थाना बकेवर जाकर भी सैनिटाइजेशन किया ।
इसके पूर्व सपा नेत्री ने देवमई व अमौली विकासखंड के सैकड़ों गांवों में जा जाकर राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं गरीबों के बीच वितरित कर चुकी हैं । उनका यह अभियान लगातार जारी है । वह गांव में गरीब मजदूर किसानों के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछती हैं और उनका निस्तारण करती हैं ।
इस मौके पर सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री के साथ राजेंद्र यादव, किशोर पासवान ,गंगाराम, शिवपूजन ,गुलाब सिंह चंदेल शिवम अग्निहोत्री, विनय अग्रहरि, अश्विनी मिश्र ,अक्षय ,सूरज, राजेश ,काजू ,शिवम, राघवेंद्र व कुलदीप सिंह भदोरिया सहित कई लोग मौजूद रहे ।