
बिन्दकी-फतेहपुर : मलवां विकासखंड के तहत वार्ड संख्या 15 अभयपुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी तेज नारायण निषाद ने मतगणना के दौरान हेरफेर किए जाने का पुख्ता आरोप लगाया है ।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस मतगणना के दौरान हुई हेरा फेरी की जांच करा कर पुनः परिणाम घोषित किए जाने की मांग की है । जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके ।
श्री निषाद ने इस दौरान निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त हो प्रपत्र संख्या 50 व 49 भी दिखाया जिसमें त्रुटियां पाई गई हैं ।
Video Player
00:00
00:00
वार्ड संख्या 15 अभय पुर से निर्दल प्रत्याशी रहे राम नारायण निषाद ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना कर्मियों व अधिकारियों ने अपने मनचाहे प्रत्याशी को जिताने के लिए हेरफेर किया है । जिसका पुख्ता प्रमाण निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त प्रपत्र 49 व 50 टेबलेशन चार्ट से स्वत: ही स्पष्ट हो जाता है कि मतगणना अधिकारियों कर्मचारियों ने बड़ी मात्रा में हेरफेर किया है ।
श्री निषाद ने बताया कि टेबलेशन चार्ट प्रपत्र 50 में एक इंट्री दो दो बार की गई है । जबकि टेबलेशन चार्ट 49 में 194 और 195 बूथ में 283 मत दिखाए गए हैं । अगर इन दोनों प्रपत्रों की जांच कर ली जाए तो अपने आप को स्वता हेरफेर की पुष्टि हो जाएगी और वह 49 मतों से विजई घोषित हो जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त पक्की नकल के माध्यम से निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है और इसी मामले को लेकर आज वह प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी से मुलाकात करके कार्रवाई कराए जाने की मांग की है । उसे उम्मीद है कि अगर निष्पक्षता के साथ जांच की गई तो वह निश्चित रूप से विजई होगा ।