
फतेहपुर : ले0 कर्नल सलिल टंडन (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर के पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सूचित किया जाता है कि निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत वर्षों की भाँति वित्तीय वर्ष 2021-22 में निदेशालय स्तर पर निःशुल्क कोर्स इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है ।
उपरोक्तानुसार निःशुल्क कोर्स करने के इच्छुक पूर्व सैनिकों के आश्रितों से अपील की जाती है कि वह अपने पिता के माध्यम से अपना आवेदन पत्र,शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति,फोटो,पार्ट आर्डर की प्रति अविलम्ब जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय फतेहपुर में जमा करना सुनिश्चित करे ताकि प्रशिक्षण दिलाये जाने की समुचित कार्यवाही की जा सके ।