
बकेवर/फतेहपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई में ग्रामीणों की शिकायत पर बिंदकी तहसीलदार जांच करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । उन्होंने अस्पताल के अभिलेखों ओपीडी रजिस्टर, प्रसव केंद्र में प्रसूताओं के रजिस्टर देखकर सभी कर्मचारियों से उस संदर्भ में बातचीत की । साथ ही अन्य अभिलेख देखकर स्थलीय निरीक्षण भी किया और आवश्यक निर्देश देते हुए सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा । वे लगभग एक घंटे तक पीएचसी में रहे ।
तहसीलदार की मौजूदगी में तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए पीएचसी की दयनीय दशा से उन्हें अवगत कराया और वहा के प्रभारी डॉ० जय प्रकाश वर्मा , डॉ० संदीप गुप्ता एवं लेखाकार तनवीर आलम सहित अन्य कर्मचारियों की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की । साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार और प्रभारी डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया है । अस्पताल में 24 घंटे के आपातकाल में कम से कम एक चिकित्सक रुके जिससे क्षेत्रीय लोगो को सुविधा मिल सके ।
इस संबंध में तहसीलदार सर्वेश सिंह गौड ने बताया की पीएचसी में रुकने के लिए आवास सही नहीं है । इस कारण डॉक्टर नहीं रुक सकते और बाहर से दवा न लिखने की हिदायत दी गई है । मरीजों के हालात ठीक ना होने पर उन्हें रिफर कर दिया जाए ।