
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र कस्बा में विगत रात थाने के बीस कदम दूर एक विद्यालय के सामने ट्रक व कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । कंटेनर चौडगरा की ओर व ट्रक जहानाबाद की ओर जा रहा था । जोरदार टक्कर के कारण कंटेनर का केविन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया ।
जिसका चालक दीपक उम्र लगभग 28 वर्षीय निवासी ईटर्रा घाटमपुर कानपुर नगर गंभीर रूप से घायल हो कर केबिन में फंस गया । पुलिस व स्थानीय लोगों के घण्टो मश्क्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया । जिसकी हालत गंभीर देखते हुये 108 एम्बुलेंस से सीएचसी जहानाबाद रवाना किया गया । कन्टेनर के खलासी बलजीत को भी कुछ चोटे आयी है । जिसका उपचार कस्बे के एक निजी अस्पताल में हुआ । जबकि ट्रक चालक व खलासी को मामूली चोटें ही आई है । दुर्घटना के कारण चौडगरा- घाटमपुर स्टेट हाईवे में लगभग एक घंटे आवागमन बाधित रहा । स्थानीय पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि घायल को उपचार के लिए भेजकर दोनो वाहनो को किनारे कराकर शुरू कर दिया गया है ।