
– शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग से गेहूँ की फसल हुई खाक ।
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील बिन्दकी के जनता बाईपास में नारायण प्रसाद शुक्ला व आशीष शुक्ला पुत्र राम प्रसाद शुक्ला की लगभग एक बीघा खेत में बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ।


दोपहर लगभग 12 बजे खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियां से खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई । जिससे लगभग एक बीघा फसल जल कर खाक हो गई । जिससे दोनों किसान भाई सदमे मे हैं । बची हुई फसल को परिवारजन समेटने में लगे रहे ।


आग लगने की सूचना पर मौके में आई फायर ब्रिगेड मूक दर्शक बनी रही । फायर बिग्रेड मशीन भी नही चली । खेत के साथ जुड़ा बाग भी आग चपेट में आ गया । जिससे ज्यादातर पेड़ झुलस गए और सूखी लकड़ियां भी जलकर खाक हो गई ।
आग की सूचना पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी,लेखपाल भान सिंह सहित कोतवाली पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया ।
नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने खेत स्वामी को ढांढस बंधाते हुए फसल के नुक़सान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।