
फतेहपुर । आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रचार हेतु लगाई गई होर्डिंगों और बैनरों को हटवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी चुनाव से संबंधित लोगों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने और कराने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में आज जहानाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्याशियों की लगी हुई होर्डिंगों को थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ होर्डिंगों को उतारा ।