
कानपुर । सरसौल ब्लॉक के अंतर्गतआने वाले गांव सैमसी में सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जन जागरण अभियान का शुभारंभ हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को माला भेंट कर स्वागत किया । इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ सैमसी गांव स्थित नन्देश्वर मंदिर में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और किसानों को खेतों में केवल जैविक खाद का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता को बनाने के लिए किसानों को जागरूक होकर प्राकृतिक खेती करने की जरूरत है । रासायिनक खादों से मिट्टी की गुणवत्ता में कमी आ रही है । इसके लिए प्राकृतिक खेती श्री अन्न जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । किसानों को खेती में अपनी पुरानी पद्धति पर कार्य करना होगा । ताकि खेत के मिट्टी की गुणवत्ता बनी रही है । इसके लिए किसानों को अपने-अपने खेतों में जैविक खाद डालने की जरूरत है । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सैमसी गांव में बना रही झील का भी निरीक्षण किया ।
इस कार्यक्रम में विजेंद्र मक्कड़, उमाकांत पासवान ,गोपाल शुक्ला,धर्मेन्द्र राय ,रवि शंकर बाजपेई ,रमन वारसी,प्रदीप सविता,राजन तिवारी,सुरेश चंद्र पाल,बलवान सिंह,निर्भय पाल ,वेंकट रमन,अमित पासवान,विनय पासवान, बाबू सिंह पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।