
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के नहरामऊ निवासी एक युवक मजदूरी के लिए केरल जा रहा था । जिसकी रास्ते मे ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी ।
बकेवर थाने में नहरामऊ गांव निवासी शिवकरण ने तहरीर देकर बताया कि पास के गांव के ही हरिओम पुत्र महावीर केरल प्रान्त में शटरिंग के काम की ठेकेदारी करता है । उसने मेरे भाई रामकरण पुत्र रामगोपाल सहित गांव के अन्य लोगों को मजदूरी करने के लिए केरल बुलाया था । उन्हीं लोगों के साथ में मेरा भाई झांसी से केरला स्पेशल ट्रेन पकड़कर केरल के लिए रवाना हुआ था । तभी रास्ते में भाई रामकरण की अचानक तबीयत खराब हो गई । उसके साथ में मौजूद गांव के अन्य लोगों ने रेलवे की हेल्प लाइन 139 पर कॉल कर सूचना दी थी । ट्रेन के अगले स्टेशन में पहुंचने पर डॉक्टर ने आकर रामकरण का चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक रामकरण के शव को उसके साथी गण गांव एंबुलेंस से लेकर आए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि भाई शिवकरण की तहरीर पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।