
कानपुर/महाराजपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है । जहां एक युवक ने विकलांग नाबालिग से शादी रचाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा और कुछ दिन बीत जाने के बाद युवक ने युवती से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया । पीड़िता ने इसकी शिकायत महाराजपुर पुलिस से की । एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ।
घटनाक्रम के अनुसार फतेहपुर जनपद के बिन्दकी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक पीड़िता ने बताया कि 29 जून 2019 को महाराजपुर क्षेत्र के बैजाखेड़ा गांव के रहने वाले राहुल पुत्र अशोक कुमार जो कि मेरे जीजा का सगा भांजा है । शादी के बाद राहुल मेरे से फोन पर बात किया करता था । दिसंबर 2019 में राहुल मेरे घर आया था उस समय मैं घर पर अकेली थी । क्योंकि मेरी माताजी उस दिन मौसी की तबियत खराब होने के कारण उन्हें देखने उनके घर गई थी । और उस दिन राहुल मेरे घर में रुक गया था और रात को जब मैं सो गई तो राहुल ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए । इसके बाद राहुल ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा इसलिए मैं कुछ नहीं कहा । इसके बाद राहुल बीच-बीच में जब भी मेरे घर आता या मैं अपने जीजा के घर जाती थी तो राहुल मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था ।
दिनांक 22 मार्च 2023 को राहुल पीड़िता को घर से दिल्ली ले गया और चौक नामक स्थान पर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में शादी कर लिया और दोनों लोग पति-पत्नी की तरह रहने लगे । इसके बाद राहुल की माताजी कमलेशा देवी ने अपनी खराब तबियत का बहाना बनाकर हम दोनों को घर बुला लिया ।
2 अप्रैल को पीड़िता व राहुल आनंद विहार दिल्ली से कानपुर वापस आ गए । राहुल के माता-पिता ने अपने गांव बैजाखेड़ा न बुलाकर पीड़िता को राहुल कुछ दिन के लिए मामा के गांव घाटूखेड़ा बुलाया और वहां पर राहुल की माता जी कमलेशा देवी और पिता अशोक कुमार ने मेरे साथ मारपीट की और घर से भगा दिया ।
पीड़िता ने बताया कि वह 70% विकलांग है । जिस कारण राहुल व उनका परिवार पीड़िता को अपने साथ रखने को तैयार नहीं हैं । इसके बाद पीड़िता ने महाराजपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई ।
पीड़िता ने बताया कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।