
फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा फतेहपुर के तत्वाधान में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जन्म दिवस के रूप में गोष्ठी की गयी । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे गोष्ठी प्रारंभ होने के पूर्व महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी की शुरुआत की ।
गोष्ठी का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा अमित शिवहरे और गोष्टि की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने किया ।
कार्यक्रम संयोजक अजीत कुमार सैनी (जिला सोशल मीडिया प्रमुख पिछड़ा वर्ग मोर्चा) ने मुख्य अतिथि को प्रतिक चिन्ह के रूप में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले की जन्म जयंती है । आज देश में हर महिला स्वतंत्र है । महिलाएं हर क्षेत्र में आदमी के समान काम कर रही हैं । अपनी सदियों पुरानी सांस्कृतिक,सामाजिक और पारंपरिक बाधाओं को तोड़ रही हैं । लेकिन ऐसा पहले नहीं था । इस बदलाव के पीछे सिर्फ महात्मा ज्योतिराव फुले को हाथ था ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले पिछड़ा वर्ग जाती के माली समाज से आते है फूलों की माला का काम इनका व्यवसाय रहा है ।
महात्मा ज्योतिराव फुले 19वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, समाजसेवी, लेखक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थें । आज इनकी जयंती है।आज पुरे उत्तर प्रदेश में महात्मा ज्योति राव फुले की जन्म जयंती भारतीय पार्टी के द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है । सन् 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ था उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं और दलितों के उत्थान में लगा दिया । वह हमेशा से ही स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए काम किया करते थें ।
अद्भुत विचारक,प्रखर समाजसेवी,वंचितों,शोषितों व महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले ‘युग पुरुष’ महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
मुख्य वक्ता बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि महान समाज सुधारक व शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्ति करण के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष, त्याग व तपस्या करके ऐतिहासिक कार्य करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन ऐसे महापुरुष सदा लोगों के दिलों में रहते हैं ।
जिन्होने पूरा जीवन लड़कियों के उत्थान के लिए किया अपनी सदियों पुरानी सांस्कृतिक,सामाजिक और पारंपरिक बाधाओं को तोड़ रही हैं । लेकिन ऐसा पहले नहीं था । इस बदलाव के पीछे सिर्फ महात्मा ज्योतिराव फुले को हाथ था । महात्मा ज्योतिराव और उनकी पत्नी सावित्रीबाई ने अपना पूरा जीवन लड़कियों के उत्थान,लैंगिक समानता और जातिगत भेदभाव के खिलाफ अर्पण किया है ।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से कृष्णा पासवान विधायक खागा,मधुराज विश्वकर्मा भाजयुमो जिलाध्यक्ष,जनसेवक राजेश पटेल ,अमित शर्मा,अजीत कुमार सैनी,शैलेंद्र विश्वकर्मा,अभिषेक सैनी ,धर्म राज सैनी (प्रधान चखेड़ी),सल्लू सैनी (प्रधान अंधमऊ),उमेश सैनी,वीके साहू,सौरभ गुप्ता,कमलेश योगी प्रवीण पटेल राजू सैनी,अमित शिवहरे,लालू सविता,राजेंद्र प्रजापति,अवधेश मोदी सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।