
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्री रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज मीटिंग कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में श्री मो0 अहमद खाॅन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,श्री वी.के.पाठक ए.डी.एम. फतेहपुर, श्री विजय शंकर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर,श्री समीर कुमार कश्यम अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर,श्री विनीत त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी फतेहपुर, श्री राज मंगल सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग उपखण्ड प्रथम,फतेहपुर श्री अनिल कुमार मिश्र अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग उपखण्ड तृतीय,खागा फतेहपुर उपस्थित रहे ।
बैठक के अध्यक्ष श्री रणंजय कुमार वर्मा,जनपद न्यायाधीश, फतेहपुर द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 में प्रशासन स्तर से निस्तारित गृहकर,जलकर,राजस्व वाद, चकबन्दी वाद,आय जाति निवास सम सम्बन्धित वाद,श्रम वाद आदि कुल प्री-ट्रायल-48853 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की साथ ही सभी से यह अपेक्षा कि गयी कि आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 में ज्यादा से ज्यादा गृहकर,जलकर, राजस्व वाद,चकबन्दी वाद,आय जाति निवास सम सम्बन्धित वाद,श्रम वाद के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित करे । हमारी यह कोशिश करनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित करे ।
इसी क्रम में बैठक में श्री मो0 अहमद खाॅन,नोडल अधिकारी /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि 107/116 द0प्र0सं0 के ज्यादा से ज्यादा केस चिन्हित कर निस्तारित किये जाये ।साथ ही सभी अधिकारियो से यह अपेक्षा कि गयी आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 में ज्यादा से ज्यादा प्री ट्रायल केस चिन्हित करे एवं अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित किये जाने हेतु ससमय पक्षकारो को नोटिसे प्रेषित करे तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं स्टाम्प से सम्बन्धित वादों को सम्मिलित करते हुए अधिकाधिक प्री-ट्रायल वाद निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को निर्देशित किया गया कि न्यायालयो द्वारा प्रेषित सम्मन/नोटिसो को शीघ्र अति शीघ्र तामीला कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया ।