
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र ,सकुशल,निष्पक्ष,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए है । इसका निर्वहन आपसी समन्वय बनाकर पूरी जिम्मेदारी के साथ संवेदनशील होकर निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करें ।
जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 472 बूथों के माध्यम से होना है । प्रत्येक निकाय में एक पिंक बूथ बनाया जाय ।
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लगाए गए कर्मियों से इस बात का प्रमाण पत्र ले ले कि वह उस नगर के वार्ड का निवासी नही हो । बैलेट पेपर (अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु), पोस्टल बैलेट/डाक मत पत्र की छपाई का कार्य सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए समय से करा लिया जाय । बैलेट पेपर को प्राप्त करते समय सही से जांच कर लिया जाय ।
उन्होंने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन सामग्री किट में सभी सामग्रियों का मिलान करते हुए बना लिया जाय । साथ ही मास्क व सेनेटाइजर भी रखे । डाक से आये हुए मत पत्रों को कोषागार में प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए लॉकर में जमा किया जाय । निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं समय से कर ली जाय ।
उन्होंने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार वाहन,ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय । प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्य के लिए लगाये गए है । यदि उनके पास हल्के वाहन नही है तो शासकीय वाहन नही का प्रमाण पत्र देते हुए वाहन आवंटित किया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल,पीडी डीआरडीए,डीसी मनरेगा , डीएसओ,एआरटीओ (प्रवर्तन,प्रशासन),प्रधानाचार्य पालीटेक्निक ,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।