
बिन्दकी/फतेहपुर । शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक गई ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिन्दकी के अंतर्गत तेदुली गांव में अमित शुक्ला पुत्र सरदार शुक्ला,अनिल विश्वकर्मा पुत्र सहदेव विश्वकर्म,चंद्रभान शुक्ला पुत्र रामअवतार शुक्ला, गंगा सागर विश्वकर्मा पुत्र वासुदेव विश्वकर्मा,जमुना पुत्र शिव प्यारे तिवारी,लालमन तिवारी पुत्र छोटे तिवारी,हातिम सिंह पुत्र शिव बोधन सिंह,कृष्ण कुमार सिंह पुत्र जयनारायण सिंह,ओमवीर, धर्मवीर,सत्यवीर,श्रीमती निर्मला देवी पत्नी योगेंद्र पाल सिंह, अरुण सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह,श्री कृष्ण सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह,मनोज सिंह, राम बहादुर सिंह, शिव कुमार सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, मनीष सिंह, आशीष सिंह, अभय सिंह पुत्र शिव करण सिंह,हीरालाल,मोतीलाल ,छोटेलाल पुत्र फागुनी, नीरज तिवारी पुत्र राजन तिवारी, जितेंद्र सिंह पुत्र राजकरण सिंह,रामपाल पुत्र भोला,रणवीर सिंह पुत्र हाकिम सिंह,अशोक पुत्र गिरजा शंकर अवस्थी,हरिलाल रैदास,रविंद्र सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह,विनोद सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह सहित लगभग 15 से 20 काश्तकारों की लगभग 50 बीघे से अधिक की खेती जल गई । इस समय खेती किसानों की गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी हुई है और शार्ट सर्किट की वजह से आए दिन गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार मौका-ए- वारदात पर पहुंचे बिन्दकी लेखपाल भान सिंह नक्शे को लेकर पहुंचे और जली फसल का निरीक्षण कर आंकलन किया । निरीक्षण के उपरांत सभी किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें मुआवजे की राशि शीघ्र से शीघ्र दिलवाई जाएगी ।