
फतेहपुर । सातमील व्यापार मण्डल का गठन, उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन का विस्तार करते सातमील व्यापार मण्डल का गठन किया गया ।
अध्यक्ष पद पर अमित बाजपेई महामंत्री राकेश पटेल कोषाध्यक्ष अंकुर पटेल प्रवक्ता मो आरिफ उर्फ इमरान मीडिया प्रभारी विपिन कौशल उपाध्यक्ष विक्रम पटेल धर्मेन्द्र कुमार राजेन्द्र मौर्य प्रफुल्ल जायसवाल मंत्री सुनील मौर्या सचिन चौहान अमित साहू संगठन मंत्री सुशील कुमार कमल सिंह लोधी शिवबाबू आनन्द पटेल निखिल कौशल मनोज कुमार रामेश्वर रोशन लाल राजू चौहान को पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते मनोनीत किया ।
इस अवसर पर सातमील व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष नरेश पटेल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दीछित प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव सहित बहुताय संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे ।