
फतेहपुर । भारत सरकार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच में सचेत मोबाइल ऐप का विमोचन किया ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक ने बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच के तृतीय सम्मेलन,मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,भारत सरकार द्वारा सचेत मोबाइल ऐप का विमोचन किया गया ।
सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान,वर्षा,प्रदूषण का स्तर ब्रजपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करे । क्या न करे आदि के बारे में पता लगा सकते है । सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा ।
उन्होंने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप को चेतावनी/अलर्ट को प्राप्त करने के लिए अधिकारीगण स्वयं और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत ऐप डाउनलोड करने के लिए निर्देशित भी करें । साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जन मानस में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ।