
जाफरगंज/फतेहपुर । थाना जाफरगंज के ग्राम तेंदुली के मजरे लखीपुर में रोड के किनारे बबूल की झाड़ियों के बीच लगभग 20 वर्ष की यूवती का शव अर्धनग्नावस्था मे मिला ।
ग्राम के चौकीदार विनोद कुमार की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती तुरन्त मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया ।
कुछ ही समय बाद अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया । शव को मोर्चरी घर फतेहपुर मे शिनाख्त के लिये रखा गया है । इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे और जायजा लिया । प्रथम दृष्ट्या शव को देखने पर लगा कि उसे कहीं से लाकर रोड किनारे रखा गया है आस पास के लोगो ने दुष्कर्म की आशंका जाहिर की है । युवती की पहचान नही हो सकी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने कहा है कि शव की पहचान के लिये सभी नजदीकी थानो में इसकी सूचना दी गयी है जल्द ही इसकी पहचान हो जाएगी ।