
फतेहपुर । मासूम ऋचा को सर्व फार ह्यूमेनिटी संस्था की सदस्य पुष्पा ने आज रक्तदान किया । जरूरतमंद बच्ची ऋचा पुत्री हुब लाल निवासी ग्राम खलवा पोस्ट कोट जिला फतेहपुर है । बच्ची को रक्त स्त्राव के कारण रक्त की कमी हो गयी है जिसके चलते बच्ची जे के चिल्ड्रेन अस्पताल फतेहपुर में भर्ती है और बच्ची को 100 एम एल ए पॉजिटिव की आवश्यकता थी बच्ची के मामा बबलू काफी परेशान थे क्योंकि बच्ची के मामा बच्ची को एक यूनिट रक्त रक्तदान कर चुके थे । जिस कारण बच्ची को रक्तदान करने वाला कोई नही था तभी बच्ची के तीमारदार को संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर मिला और अपनी जरूरत के बारे में बताया केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आते ही ग्रुप में डाला गया ।
ग्रुप के सदस्य यदुवेंद्र जो कि रेल बाजार फतेहपुर निवासी है देर न करते हुए अपनी बहन पुष्पा देवी जो कि वर्मा चौराहा निवासी है उनको लेकर फतेहपुर आभा रक्त केन्द्र पहुचे और रक्त केन्द्र में पहुचते ही पुष्पा देवी ने बच्ची के लिए अपना पहला रक्तदान किया जिससे बच्ची के मामा को रक्त उपलब्ध हो सका ।
इस अवसर पर यदुवेन्द्र सिंह,गुरमीत सिंह,आभा रक्तकेन्द्र से लैब टेक्नीशियन राकेश यादव उपस्थित रहे ।