
चौडगरा/फतेहपुर । विकास खंड मलवा के पोस्ट आफिस मौहार में आधार कार्ड बनाने मे की जाने वाली वसूली की शिकायत से हड़कम्प मचा है । लोगो द्वारा आधार के नाम पर अधिक शुल्क अदायगी के बाद भी न आधार बन रहे न ही अपडेट हो रहे है ।
युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से सम्बन्धित विभाग और अधिकारियों से किया है ।
उन्होंने बताया की आधार कार्ड मे मोबाईल नम्बर और ईमेल जुड़वाने के लिए वह मौहार पोस्ट आफिस मे अक्टुबर 2022 मे गए थे । शुल्क अदा किया और उसके बाद आज तक उनका आधार कार्ड अपडेट नही हुआ तय शुल्क से अधिक वसूली होती है ।
उन्होंने बताया इसके बाद दर्जनों लोगो की शिकायत इसी तरह की है । जानकारी मांगने पर पुन:जरूरी कागज लेकर बुलाया जाता है और इस तरह बार बार शुल्क अदा करना पड़ता है । इस शिकायत से पोस्ट आफिस मौहार मे हड़कम्प मच गया । इंडिया पोस्ट द्वारा री ट्वीट कर समस्या के समाधान के लिए समय मांगा गया है ।