
कानपुर । कांग्रेस ने यूपी महिला कांग्रेस की बुंदेलखंड जोन की महासचिव आशनी अवस्थी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है । इनके पति विकास अवस्थी भी कांग्रेस में प्रदेश सचिव पद पर रहते सक्रिय राजनीति में हैं ।
विकास यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है । इस बार कानपुर में कांग्रेस ने आम कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है । हालांकि कि टिकट की दौड़ में सबसे आगे डीपीएस स्कूल के ओनर आलोक मिश्रा की पत्नी वंदना मिश्रा का नाम चल रहा था । लेकिन कांग्रेस ने इस बार चौंकाने वाले नाम पर घोषणा कर दी । वंदना मिश्रा को वर्ष-2017 के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया था ।