
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करनपुर के मजरे कपरियाऊसर गांव में विगत शाम नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
कपरियाऊसर गांव निवासी भान सिंह निषाद पुत्र शिव दर्शन निषाद का इकलौता पुत्र है जिसका विवाह दो माह पूर्व ग्राम कोठरा श्रीनगर थाना घाटमपुर में सोनी देवी के साथ हुआ था । शुक्रवार की देर शाम सोनी देवी उम्र लगभग 19 वर्ष ने घर में बने कमरे पर पंखे की हुक पर दुपट्टा फसाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मृतिका के पति भान सिंह ने बताया कि वे अपने माता-पिता के साथ खेतों में गेहूं की कतराई के लिए गए थे । शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे जब घर वापस आए तो देखा कि पत्नी सोनी देवी ने फांसी लगा ली थी । सोनी देवी की सास गयावती सहित अन्य परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो गये । आनन-फानन में परिजनों ने सोनी देवी के मायके वालों को सूचना दी । शनिवार की सुबह जब मृतिका का भाई सुमित पहुंचा तो वहां पर पुलिस प्रशासन मौजूद था ।
मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर भाई सुमित ने शव को नीचे उतारने से रोक दिया और उच्च अधिकारी की मौजूदगी में शव नीचे उतारने की बात कही ।
नयाब तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह के पहुंचने पर सोनी देवी के शव को नीचे उतरवाया । इसके बाद फॉरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आत्म हत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । हालांकि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए हैं । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।