
बिन्दकी/फतेहपुर । बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह फतेहपुर ने बताया कि नगर पालिका परिषद बिन्दकी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नीलम सोनी पत्नी मूल चन्द्र सोनी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।
कोषाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हमे प्रदेश कोऑर्डिनेटर व प्रदेश के उच्च नेताओं से आदेश मिला है कि मैं राजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह जिला कोषाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी घोषणा करता हूँ कि श्रीमती नीलम सोनी पत्नी मूल चन्द्र सोनी को बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत पार्टी का चिन्ह मिला है । इन्हें ही नगर पालिका परिषद बिन्दकी से चेयरमैन पद की प्रत्याशी घोषित किया गया है । लेकिन कुछ लोग नगर में भ्रम पैदा कर रहे है जो पूरी तरह से गलत है हमारी प्रत्याशी नीलम सोनी है जिन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है । हमारी प्रत्याशी बहुत ही कर्मठ और जुझारू है । इनको पार्टी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है ।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रयागराज मनीष गौतम ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश गौतम व मूल चंद्र सोनी के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।