
बिन्दकी/फतेहपुर । राजनैतिक परिवेश में जन्मी तेजतर्रार नेत्री बरीरा हसन ने जहानाबाद टाउन एरिया के अध्यक्ष पद हेतु नेहरू इंटर कालेज बिन्दकी में बनाएं गए नामांकन केंद्र में बड़े जोश खरोश के साथ नामांकन कराया । बरीरा हसन जनपद के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि स्वर्गीय सैयद कासिम हसन की सुपुत्री है । जिनका जहानाबाद टाउन में बहुत बड़ा जनाधार रहा है ।
बरीरा हसन के नामांकन में समाजवादी पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आबिद हसन, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता के अलावा उनके समर्थक भी मौजूद रहे ।