
बिन्दकी/फतेहपुर । नगरीय निकाय चुनाव के तहत कल जनपद फतेहपुर की नगर पालिका बिन्दकी पिछड़ा वर्ग महिला सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सावित्री देवी पत्नी स्व० राकेश कुमार गुप्ता जो कि समाजवादी पार्टी नेता रवि गुप्ता ‘गौरव’ की मां है । जो कि बहुत ही कर्मठ व्यक्ति है । इन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
सामाजवादी पार्टी ने सावित्री देवी पर अपना विश्वास जताया है । जिन्होंने कल अपना नामांकन दाखिल कर बिन्दकी नगर के विकास संकल्प लिया ।
सावित्री देवी को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा बिन्दकी नगर पालिका परिषद का प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है ।
सपा से सावित्री देवी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद तय है कि भाजपा प्रत्याशी से मुख्य मुकाबला होगा । जबकि बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी अपने अस्तित्व के लिए प्रयासरत रहेंगे ।