
फतेहपुर : जनपद के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार ऊपर धान बीज पर दी जाएगी छूट ।
यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर ब्रजेश सिंह ने बताया कि कृषक भाईयो को सूचित किया जाता है कि जनपद में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर पन्त-24,नरेन्द्र-2065,पूसा बासमती-1509 एवं एमटीयू- 7029 प्रजातियों का 537 कुन्तल प्रमाणित एवं आधारीय धान बीज उपलब्ध है ।
पन्त-24,नरेन्द्र-2065,पूसा बासमती-1509 एवं एमटीयू- 7029 के प्रमाणित एवं आधारीय बीज विक्रय दर क्रमशः 3480.00 रुपये एवं 3580 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित है । तथा पूसा बासमती-1509 आधारीय बीज विक्रय दर 4480. 00 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित है । धान की पन्त-24, नरेन्द्र-2065 एवं पूसा बासमती-1509 प्रजातियों पर मूल्य का 50 प्रतिशत तथा एमटीयू -7029 प्रजाति पर 1300.00 रुपये प्रति कुन्तल की दर से अनुदान अनुमन्य है । बीज क्रय अनुदान की धनराशि का भुगतान ऑनलाइन सीधे कृषको के बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा ।
धान बीज का वितरण प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जा रहा है । जनपद के पंजीकृत कृषक संबंधित विकास खंण्ड के बीज गोदाम से बीज प्राप्त कर सकते है । बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तहसील स्तर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला क्रषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकते है ।