
कानपुर । शहर हो या ग्रामीण आम जनता सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के कारनामों से परेशान है ।
आम जनता अगर आईजीआरएस और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आईजी आरएस पर झूठी रिपोर्ट लगाकर सिर्फ आश्वासन दे देते है । घटनाक्रम के अनुसार गांधी ग्राम के राजा मार्केट में सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें कई दिनों से बन्द पड़ी हुई है ।स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन नगर निगम विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं को गई । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि देखने को तो स्ट्रीट लाइट लगी है पर जलती नहीं हैं ।
वही व्यापारी महेश वर्मा ने बताया कि गांधी ग्राम राजा मार्केट स्थित सैनिक नगर पैरामाउंट स्कूल के आगे की महीनों से स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई है । जिसकी शिकायत आईजी आरएस के माध्यम से लगातार की गई । जहां नगर निगम के अधिकारियों ने आईजीआरएस पर झूठी रिपोर्ट लगाकर कहा कि बन्द फिटिंग सम्बंधित अभियंता जोन- 2 चालू करा दी गई है ।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के 90% कार्य सिर्फ अभिलेखों तक सीमित झूठी रिपोर्ट आईजीआरएस पर लगाकर निस्तारण कर दिया जबकि समस्या आज भी जस की तस है । आज भी मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं है ना ही कोई दुरस्त करने आए ।