
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय शंकर मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री परशुराम त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में हुए “सड़क सुरक्षा जागरूकता” के क्रम में यातायात प्रभारी श्री मनोज कुमार सिंह व यातायात पुलिस द्वारा नौवाबाग,डाक बंगला,बुलेट चौराहा,पटेलनगर,पीएसी गेट न0- 2,राधानगर,पीएसी गणगनगर मोड़,मिशन अस्पताल पर लोगों के सुरक्षा हेतु यातायात नियमों से संबंधित रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए गए ।