
कानपुर । नरवल तहसील क्षेत्र में सतुआ संक्राति का लोकपर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । नरवल के नजफगढ़ गंगा घाट में सुबह से श्रद्धालु गंगा में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे हैं । 4 स्नान घाटों का इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है । क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए हजारों श्रद्धालु मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाकर दान इत्यादि कर चुके हैंबताते चलें कि गुरुवार को वैशाख अमावस्या है । आज के दिन साल के पहले सूर्य ग्रहण का संयोग भी बना है । सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 07:04 बजे से समापन दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा ।
हालांकि यह उपच्छाया सूर्य ग्रहण है । इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है । वैसे सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटा पूर्व से लग जाता है ।