
फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि पत्र संख्या की सामग्री के अनुसार ।
7356 मुख्य (पी) प्रशासन (ए-3) इलाहाबाद चुनौती: 31 मई 2019 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, पत्र में उल्लेखित जिलों की सुबह की अदालतों के समय को पुनर्निर्धारित किया गया है । जिला फतेहपुर प्रात:कालीन न्यायालयों की सूची में शामिल है ।
सामग्री के अनुसार पुनर्निर्धारित अदालत का समय आने वाले वर्षों के लिए सुबह 08:30 से दोपहर 02:30 के बजाय मई और जून के महीने के लिए सुबह 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगा लंच ब्रेक का समय 10:30 होगा । सुबह 11:00 बजे तक ।
सचिव, जिला बार एसोसिएशन,फतेहपुर ने उच्च न्यायालय के लेनदार की सामग्री के आलोक में और सचिव जिला द्वारा दी गई सहमति के आधार पर मई और जून 2023 के महीने में मोमेंटिंग कोर्ट के लिए एक आवेदन दिया है ।
माह मई एवं जून 2023 में बार एसोसिएशन जिला फतेहपुर, सिविल कोर्ट ,फतेहपुर ,आउटलाइंग कोर्ट खागा एवं ग्राम न्यायालय बिंदकी की मुमिंग काउंट टाइमिंग प्रातः 07:00 से दोपहर 01:00 बजे तक होगी ।
लंच ब्रेक का समय 10:30 सुबह 11:00 बजे तक होगा ।