
फतेहपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,फतेहपुर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित राजकीय ममता विद्यालय,बुद्धेश्वर चौराहे के आगे जी०बी०पत पॉलीटेनिक के सामने,मोहान रोड,लखनऊ में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु 06 से 18 आयु वर्ग की मध्य मानसिक मंदित बालिकाओं (माइल्ड एवं माडरेट श्रेणी) का प्रवेश प्रारम्भ है । जिसमें विशेष अध्यापिकाओं द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से निःशुल्क शिक्षण / प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
विद्यालय में बालिकाओं को पठन-पाठन,यूनीफार्म, चिकित्सा,बिस्तर,भोजन एवं आवास की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है ।
साथ ही गैर जनपदीय बालिकाओं के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है ।
प्रवेश हेतु पात्रता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त मानसिक मंदित (माइल्ड एवं माडरेट श्रेणी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
आय प्रमाण पत्र (अभिभावक का) तहसीलदार द्वारा जारी ।
च्चे व उनके अभिभावक के आधार कार्ड/राशन कार्ड,वोटर आई०डी० कार्ड ।
माता-पिता का संयुक्त फोटो ।
[user_registration_form id=”20673″]