
फतेहपुर : आगामी 31 मई को कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी होगी यह जानकारी देते हुए…..
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने अवगत कराया है कि खरीफ अभियान-2021 के अंतर्गत कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी-2021 का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 मई को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 01:30 बजे तक किया जाना है । जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में निर्धारित समय पर खरीफ गोष्ठी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु जनपदीय एन0आई0सी0 में प्रतिभाग किया जाना है ।
राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी में लाइव स्ट्रीमिंग भी करायी जाएगी ताकि जनपद के अधिकाधिक कृषक लाभान्वित हो सके । जिसमे कृषि एवं विकास से सम्बंधित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी,कृषि वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे । गोष्ठी की लाइव स्ट्रीमिंग विकास भवन सभागार में की जाएगी । जिसमें किसानों को खरीफ फसलों के बारे में नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी ।